कानपुर,बीपी डेस्क। छत्तीसगढ़ मे 11 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जुनियर, सीनियर,मास्टर (महिला/ पुरुष) पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए राज्यस्तरीय टीम का चयन किया जाना है। उस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया जाना भी है। इस चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए नगर की टीम का भी चयन उतना ही आवश्यक है।

इसके लिए नगर की टीम का चयन रविवार को किया गया ये चयनित खिलाडी ही प्रदेश की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे और उनमें से राष्ट्रीय टीम में शिरकत करने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रविवार को नगर के एक जिम में 127 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया ट्रायल मे सफल हुए खिलाड़ियों की घोषणा जिले की कार्यकारिणी टीम ने की।
अलग-अलग आयु वर्गों में कानपुर के 39 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों के नाम (पुरुष वर्ग( जुनियर) अमन सविता, राहुल कुशवाहा, अकित यादव, शोभित यादव, अनुज यादव ,आयुष कटियार, सौरभ कुमार ,कार्तिकेय गंगवार, प्रखर सिंह ,फैज खान।
सीनियर (बालक) हर्ष चौरसिया, रितेश सिंह, गौरव जैश्वर, अनमोल पांडे।, राहुल तिवारी, मनीष मिश्रा, शशांक सिंह, शोएब अहमद, मनीष सैनी, अभय घोषाल, शशांक शुक्ला , सत्तिकेय अवस्थी। मास्टर (पुरुष) अमित बाजपेई ,मोहित वर्मा।
जूनियर (बालिका) शिवानी वर्मा , श्रेया सिंह,अंशिका गुप्ता, अंशिका तिवारी ,आकांक्षा पटेल, माही वर्मा, कौशिकी अवस्थी, आकृति कटियार। सीनियर (बालिका) खुशी यादव , वंदना शर्मा , काजल राजपूत, अपर्णा पाठक, अपूर्वा सिंह, सुहानी मुखर्जी।
मास्टर (महिला) संध्या सिंह . इस अवसर पर संघ के राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, अभिलेख सिन्हा, शोभित वर्मा, गौरव जैसवार, रीतेश भदौरिया, सूरजभान आदि लोग उपस्थित रहे।