कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर समेत पूरे प्रदेश में प्लास्टिक के ग्लास-कटोरी और थर्माकोल से बने प्रोडक्ट बैन हैं। इसके बावजूद कानपुर में इसकी धड़ल्ले से सप्लाई हो रही है। मंगलवार की सुबह नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में शामिल रिटायर्ड सेना के जवानों ने नेशनल हाईवे पर सादे कपड़ों में जाल बिछाकर 610 किलो प्रतिबंधित माल को पकड़ा।
प्रवर्तन दस्ते के प्रभारी ले. कर्नल आलोक नारायण ने बताया कि दस्ते ने रनियां-भौंती हाईवे पर नाका लगाया था। दो विक्रम लोडर को पकड़ा गया। इसमें प्रतिबंधित थर्मोकोल की प्लेट, कटोरी और प्लास्टिक के ग्लास महावीर थर्मोप्लास्ट की रनिया फैक्ट्री से आजाद नगर और घाटमपुर माल सप्लाई के लिए जा रहे थे। इस माल को सीज कर लिया गया।
फैक्ट्री मालिक से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जब्त माल को पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट भेजा गया है। जहां इस माल को नष्ट किया जाएगा। इस दौरान प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र, लक्ष्मण सिंह, हवलदार राजेश, ब्रजेश समेत दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।