बीपी प्रतिनिधि। कानपुर के देव नगर में अवधी लोकनाट्य विशेषज्ञ शिक्षाविद एवम वैदिक विज्ञान आचार्य गोरे लाल त्रिपाठी का 33 वा निर्वाण दिवस का आयोजन बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे श्री आशा माता मंदिर के महंत आशुतोष गिरी ने गोरे लाल त्रिपाठी को याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
वही इस मौके आए अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय विद्यालय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य आर आर मोहन, सुरेश अवस्थी ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गोरे लाल त्रिपाठी के साथ बिताए जीवन के अनुभव साझा किए।
हिंदी विद्वान सुरेश अवस्थी ने आचार्य गोरे लाल त्रिपाठी से जुड़े तमाम स्मरण सुनाए साथ ही कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत डा विजय प्रकाश त्रिपाठी, डा मनीष दिवेदी और प्रदीप पांडे ने किया, कार्यक्रम आयोजन के इस मौके पर राष्ट्रवादी पत्रिका जयतु हिंदू विश्व मासिक के नवीन अंक का लोकार्पण मुख्य अतिथि आशुतोष गिरी जी द्वारा किया गया,
वही इस मौके पर आरोग्य धाम ग्वालटोली के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा हेमंत मोहन, वृंदावन से आए सुंदर सिंह,अनुज अवस्थी,मोहन मिश्रा, सुभाष मिश्रा, अनिलराज बाजपेई समेत कई सम्मानित अतिथिगण मौजूद रहे।