उपलब्धि : जूही यार्ड से आठ साल बाद गेहूं की बड़ी खेप गुजरात रवाना की गई

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। जूही यार्ड से निर्यात के लिए 80 कंटेनर की 21600 क्विंटल गेहूं की बड़ी खेप एक मालगाड़ी से कांडला पोर्ट, गांधीधाम, गुजरात के लिए भेजी गई। इस दौरान मौजूद व्यापारियों ने खुशी जताई।

जूही यार्ड के टर्मिनल मैनेजर भाग्यमणि सिंह, उपायुक्त कस्टम रमाकांत तिवारी, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र और महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने इसे रवाना किया और फिर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस दौरान टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि करीब आठ साल बाद इतना ज्यादा गेहूं कंटेनर से जा रहा है।

व्यापारी नेताओं ने कहा कि रेलवे की कुछ अव्यवस्थाओं से व्यापारी और ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। इस समस्या का निराकरण होना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि गेहूं निर्यात के लिए केंद्र और प्रदेश सरकारों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।

यह भी पढ़े..