कानपुर पहुंची एडीजी नीरा रावत, अधिकारियों के साथ महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की

कानपुर

Kanpur , Beforeprint : एडीजी 1090 नीरा रावत बुधवार को कानपुर पहुंची। शहर पहुंचकर एडीजी ने नगर निमग स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में स्मार्ट सिटी और पुलिस के अधिकारियों के साथ महिलाओं की सुरक्षा पर चर्चा की। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को शासन की मंशा बताते हुये उचित दिशा निर्देश दिये।

बता दे बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुये एडीजी 1090 नीरा रावत ने कहा कि, प्रदेश सरकार की मंशा है कि, सभी शहरों को सेफ सिटी बनाया जाये। जिसको लेकर जनता से समन्वय स्पाथित किया जाये। उन्होने कहा कि, महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने के लिये सर्वप्रथम पहले से लगे हुये सीसीटीवी कैमरों को दुरूस्त किया जाये। इसके साथ ही जहां, जरूरत हो वहां पर भी सीसीटीवी लगवाये जायें। जिससे अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेशित करते हुये कहा कि, सभी कार्यों की समीक्षा कर जल्द से जल्द कार्यो को पूरा किया जाये।