कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। अग्निपथ स्कीम के विरोध की हिंसा की आग ने तकरीबन 16 राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। कानपुर शहर को हिंसा की साजिश में झोंकने की साजिश का खुलासा प्रशासन ने कर लिया है। मामले में सात छात्रों को क्राइम बांच ने गिरफ्तार किया है। जो आगजनी और जाम की योजना बना रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘बायकॉट टीओडी’ और ‘बायकॉट टुअर ऑफ ड्यूटी’ नाम से दो व्हाट्सएप ग्रुपों ने रामादेवी चौकी फींकने और नौबस्ता-हमीरपुर रोड जाम लगाने का षड्यंत्र रचा था। जिसे पुलिस ने समय रहते ही ट्रेस कर लिया। क्राइम ब्रांच ने इस खुलासे के बाद सात छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
जो इस ग्रुप से जुड़े बताए जा रहे हैं। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि सभी छात्रों से पूछताछ जारी है। इन व्हाट्सएप ग्रुपों को चैट का स्कीनशाट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। अभी पुलिस प्रशासन ने इन छात्रों के नाम जारी नहीं किए हैं। पर इन ग्रुपों में 282 छात्रों के नाम शामिल होने की बात सामने आई है।
जिसमें एक सैनिक का बेटा और एक पुलिसकर्मी का बेटा भी शामिल है। इस घटना के बाद कानपुर में सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने फोर्स के साथ शहर के कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया।