-प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने आएं पूर्व सीएम
-भीड देखकर सपा अध्यक्ष बोले, बदलाव की लहर
-रोड शो के दौरान हर जगह पर भव्य स्वागत
कानपुर/अखिलेश मिश्रा- आखिरकार वोटिंग की तिथि नजदीक आ गयी। सभी पार्टियों के बडे नेताओं ने अपने पक्ष में मौहाल बनाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। आज गुरूवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय यात्रा अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए कानपुर पहुंची। पूर्व सीएम का काफिला जैसे ही मालरोड से घंटाघर के लिए चला। इसी बीच जगह-जगह पर सपा नेताओं ने अपने मुखिया के स्वागत के लिए मंच बनांए थे। जहां पर युवा से लेकर बच्चे तक उनपर फूल की वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे थे।
कार्यकर्ताओं की भीड और उत्साह को देखकर सीएम बोले, बदलाव की लहर साफ दिख रही है। इसबार यूपी की जनता परिवर्तन चाहती है। यात्रा के दौरान काफिला जैसे ही घंटाघर के निकट गणेश मंदिर पहुंचा। सीएम ने श्री गणेश से हाथ जोडकर आर्शीवाद लिया और फिर दोबारा विजय यात्रा का श्री गणेश का शुभारम्भ किया।
घंटाघर से होकर विजय यात्रा मूलगंज चौराहे के लिए निकली। जहां पर बडी संख्या में सपा नेता अपनी टीम के साथ मौजूद थे। हालांकि घंटाघर चौराहे पर भी छोटा मंच नेताओं द्वारा सजाया गया था। जहां पर कुछ देर काफिला रूकने के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम हुआ फिर आगे के लिए रवाना हो गया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की जिसका हौंसला बढाने में सपा अध्यक्ष भी पीछे नहीं रहे। रोड शो का रूट कुछ इस तरह बनाया गया था कि सभी विधानसाभाओं में लगभग भ्रमण हो जाएं। विजय यात्रा के दौरान सभी प्रत्याशी भी पूर्व सीएम से साथ मौजूद थे।
यह भी पढ़े..