अखिलेश की चुप्पी से मुस्लिम संगठनों में रोष, मुस्लिम प्रतिनिधि मण्डल सपा मुखिया से मिलेगा

कानपुर

कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। समाजवादी पार्टी से मुस्लिम संगठन कुछ खफा से हैं। वजह है लाउडस्पीकर। एक ओर जहां सूबे की सरकार लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर सपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से उनमें नाराजगी पनप रही है। फिर भी मुस्लिम नेताओं को उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी उनके समर्थन में उतर सकती है। इसीलिए उन्होंने तया किया है कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल सपा सुप्रीमों से भेंट करेगा।

इस बारे में पूछने पर शहर काजी अब्दुल कुदड्स हादी का कहना है कि मुसलमानों के मसले पर सपा नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं, यह बात समझ में नहीं आ रही है। जबकि चुनाव में उनकी पार्टी को जिताने में मुस्लिम समाज पूरी ताकत लगा देता है।

उन्होंने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं। गरीबों की आशियानों पर बुलडोजर दौड़ रहे हैं। फिर भी अखिलेश यादव की नजर इन पर नहीं पड़ रही है। न ही आजम खां की रिहाई को लेकर ही अखिलेश कोई चिंता दिखा रहे हैं।

जबकि पार्टी को खड़ा करने और उन्हें सत्ता तक पहुंचाने में उन्होंने जी-जान से मेहनत की। शहर काजी ने इस बाबत सपा विधायकों से भी मुलाकात की। विधायकों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इन मुद्दों को उनके सामने रखेंगे।