UPCA के रवैये से नाराज होकर अण्डर-19 के मुख्य प्रशिक्षक बैरंग वापस लौटे

कानपुर

Kanpur, Bhupendra Singh : हाल ही में प्रदेश क्रिकेट संघ की ओर से नियुक्ति किए गए अण्डर-19 क्रिकेट टीम के मुख्य प्रशिक्षक बुधवार को बिना कार्यकाल शुरु किए ही बैरंग वापस अपने घर लौट गए। बुधवार की सुबह प्रशिक्षक के तौर पर वह टीम के साथ जुडने के लिए वह संघ के कार्यालय पहुंचे तो पदाधिकारियों ने उन्हे जानकारी दी कि अब यूपी की अण्डर-19 टीम का मुख्य प्रशिक्षक अब बाहर के प्रान्त से नियुक्त कर दिया गया है और उन्हे सहायक प्रशिक्षक के रूप में उनके साथ कार्य करना पडेगा।

इतना सुनते ही मुख्य प्रशिक्षक का पद पाए शख्स बुरी तरह से बिफर पडे और बाहर से आने वाले कोच के अधीन कार्य करने को मना कर दिया। इस दौरान कार्यालय में थोडी देर के लिए हडकम्प भी मचा रहा।कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनको मनाने की कोशिश की लेकिन वह किसी भी कीमत पर सहायक कोच पद पर कार्य करने को राजी नही हुए और अपना बोरिया बिस्तर समेटकर अपने घर बैरंग वापस लौट गए।

गौरतलब है कि ग्रीनपार्क छात्रावास में रहे वह क्रिकेटर भारतीय टीम के सदस्य रहे मोहम्मद कैफ के काफी नजदीक हैं।यही नही पिछले सत्र में जब रणजी मैचों के दौरान मुख्य कोच विजय दहिया टीम को मझ धार में छोडकर चले गए थे तब उसी सहायक कोच ने टीम का साथ दिया और आगे तक लेकर गए।

यूपीसीए के सूत्रों के मुताबिक पूर्व रणजी खिलाडी मूूूसी रजा टीम के साथ जुडने आए थे लेकिन बाहर के कोच के साथ वह सहायक के तौर पर कार्य करने कोराजी नहीहुए।थवह यूपीसीए की कार्यप्रणाली से इतना नाराज रहे कि उन्‍होनेअपने दोनो ही स्विच ऑफ कर लिए जिससे उनसे बात नही हो सकी। इस बारे में जब संघ के संयुक्त सचिव मो.फहीम से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कॉल रिसीव नही की।