आर्य नगर विधानसभा : जनता ने कहा अमिताभ है तो भरोसा है

कानपुर

विधानसभा की जनता व व्यापारियों ने प्रत्याशी के अपने क्षेत्र में आगमन पर किया भव्य स्वागत

कानपुर/आकांक्षा यादव : आर्य नगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने आज व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान शिवाला नारायण दर्जी का हाता, गरीब नवाज कंपाउंड, उर्सला अस्पताल, हीरामन का पुरवा व कील वाला हाता के बड़े बुजुर्गों व्यापारियों वा बच्चों ने प्रत्याशी अमिताभ वाजपेई के पहुंचने पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर महिलाओं बच्चों और बुजुर्गों ने घरों की छतों से प्रत्याशी के ऊपर फूलों की वर्षा की।

इस अवसर पर जनता ने प्रत्याशी का स्वागत करने के उपरांत कहा कि आर्य नगर विधानसभा में अमिताभ है तो भरोसा है हमें अमिताभ बाजपेई जैसा कर्मठ ईमानदार व जनता की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहे ऐसा प्रत्याशी सिर्फ अमिताभ बाजपेई है दूसरा कोई नहीं जिस प्रत्याशी ने कोरोनावायरस वा लॉकडाउन के समय बिना किसी भेदभाव व अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारा ध्यान रखा हमेशा हमारे बीच रहा इसने लॉकडाउन के समय हमारी हर जरूरत को अपनी जरूरत हमारी हर समस्या को अपनी समस्या समझ कर हमको हमारी समस्या से छुटकारा दिलाया।

ऐसे हैं प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई इस प्रत्याशी ने बिना किसी भेदभाव से जनता की सेवा की है हमारा पूरा बोट व समर्थन सिर्फ प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई के लिए है इस प्रत्याशी ने व्यापारियों व जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सड़कों पर संघर्ष करके हर समस्या का निस्तारण किया है पीने की पानी की समस्या के लिए 13 दिन लगातार पानी की टंकी हालसी रोड पर बरसात के मौसम में धरना देकर पीने के पानी की समस्या का निस्तारण करवाया, इस विधानसभा से सीवर की समस्या को हल किया, सड़कों का निर्माण करवाया।

कमरा बैठकों के माध्यम से जनता के विचारों वा जनता के दिलों दिमाग मे क्या चल रहा है इस पर भारी मंथन किया तथा जनता के विचार जानने की प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी। साथ में पार्षद अनुज गुप्ता, पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, केशव जायसवाल, सैफ सोनकर, विनोद पांडे, हर्ष नागवंशी, सारिया,दीपचंद्र जायसवाल, आकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े..