व्यापारियों की सुरक्षा के लिए शासन के सहयोग से अलग एक टीम गठित की जाएगी
नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करूंगा
कानपुर/आकांक्षा यादव : आज समाजवादी पार्टी आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने कैनाल नहर पट्टी सब्जी मंडी के बाद 14/ 167 रेलवे लाइन परेड बाजार चेक नंबर 64 हरबंस मोहाल माहेश्वरी मोहाल मैं क्षेत्रीय जनता व व्यापारियों के साथ घर-घर जाकर व्यापक जनसंपर्क कर के सपा के पक्ष में मतदान करके जनता व व्यापारियों से दोबारा भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।
आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और क्षेत्रों के अलावा महेश्वरी मोहाल हरबंस मोहाल में क्षेत्रीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों के साथ कमरे में करके मतदान वाले दिन मतदाताओं को उनके घरों से निकालकर मतदान केंद्र तक पहुंचाकर तथा सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की व्यापक रणनीति तय करके क्षेत्रवार मोहल्ला बार चेक बार क्षेत्रीय जनता वा पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।
इस अवसर पर प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर प्रतीक परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मेधावी छात्र-छात्राओं को पुनः लैपटॉप वितरण योजना वृद्धों के लिए ₹18000 वार्षिक पेंशन योजना पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू होगी आदि योजनाएं लागू करके जनता को राहत प्रदान की जाएगी सरकार बनने पर जनता के विकास के लिए नई योजनाएं लेकर आऊंगा तथा नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करूंगा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मिलकर एक अलग से टीम का गठन भी किया जाएगा।
विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों ने आज समाजवादी पार्टी में शामिल होकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूनम प्रजापति मंडल अध्यक्ष सिविल लाइन आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुई। विसडम कोचिंग मोती महल हरबंस मोहाल के अरविंद श्रीवास्तव जी, शेखर मिश्रा, शुभम तिवारी पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा,सुमित शर्मा कछियाना मोहाल आदि। जनसंपर्क एवं बैठकों में मनोज तिवारी ऐश्वर्य तिवारी पार्षद मन्नू रहमान विक्रम चौधरी विक्की महेश सिंह पुण्य जैन पार्षद बबलू मल्होत्रा रजत बाजपेई समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश सचिव कृपाशंकर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…