DESK : बीते दिन समाजवादी बाल्मीकि समाज पंचायत महासभा उत्तर प्रदेश एवं उनके सहयोगी संगठनों ने सपा के महापौर प्रत्याशी के केंद्रीय कार्यालय में बाल्मीकि महापंचायत का आयोजन किया जिसमें कि कई चौधरी, सरपंच, एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि स्थानीय निकाय चुनाव में वोटो को बटने नहीं दिया जायेगा और पूर्ण रूप से समाजवादी पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती वंदना बाजपेयी को बाल्मीकि समाज वोट करेगा। महासभा में मुख्य रूप से दीपक खोटे, बिल्लू बाल्मीकि, जीतू कैथेल, अश्विनी बाल्मीकि, कुसुम, रमा, पूनम, सपना, कल्पना, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
केस्को संविदा कर्मचारी संगठन ने दिया सपा की महापौर प्रत्याशी वंदना बाजपेयी को समर्थन
कानपुर महानगर से समाज वादी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी श्रीमती वंदना बाजपेयी को संविदा कर्मचारी संगठन केस्को ने दिया अपना पूर्ण समर्थन दिया संगठन के महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने बताया कि 18 केस्को डिवीजनों के 87 सबस्टेशनों में कार्यरत 1500 से ज्यादा कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने अपने परिवार सहित श्रीमती वंदना बाजपेयी को समर्थन देने की एवं भारी मतो से जिताने का संकल्प लिया। साथ में महामंत्री दिनेश सिंह भोले, उपाध्यक्ष श्याम किशोर,कोषाध्यक्ष सोनू तिवारी, मीटर रीडर महामंत्री सतीश यादव, जरीब चौकी केस्को अध्यक्ष विशाल पासवान, विशाल टंडन, संजय सोनकर, योगेश पाठक, सूरज कुमार,सुनील कुमार, राज किशोर कश्यप, चन्द्र किशोर कश्यप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।