Big Breaking Nikay Chunav Kanpur : कानपुर समेत बाकी 27 जिलों के आरक्षण की सूची भी जारी

कानपुर

Kanpur, Beforeprint : यूपी में नगरीय निकाय चुनाव की कवायद तेज होती जा रही है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कानपुर का जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। कानपुर जिले में इस बार निकाय चुनाव में 538 केंद्रों पर 1755 बूथों पर 22 लाख मतदाता वोटिंग करेंगे। पिछली बार के निकाय चुनाव में कानपुर में 1736 बूथ थे।
पहले नगर विकास विभाग ने 48 जिलों के निकायों की आरक्षण सूची जारी कर दी थी। विभाग ने आज शेष बचे हुए 27 जनपदों के निकायों के लिए भी वार्ड आरक्षण की सूची जारी कर दी है।
गुरुवार को जारी कर दी थी तथा शेष 27 जनपदों की सूची जारी होनी थी। ये सूची आज जारी कर दी गयी है। जिन जिलों के लिए आरक्षण सूची जारी की गयी है उनमें कानपुर, कन्नौज, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, शामली, अंबेडकर नगर, आगरा, आजमगढ़, इटावा, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, मऊ, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, मेरठ, मैनपुरी, रामपुर, ललितपुर, सहारनपुर, सीतापुर तथा हरदोई शामिल हैं।
इसमें से कानपुर के विभिन्न वार्डों की स्थिति जानने के लिए देखें-