कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। नमामि गंगे परियोजना के तहत यूपी के 3 शहर प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में मोबाइल ट्री ATM की सुविधा दी गई है, जहाँ से आप फलदार और छाया देने वाले 22 तरह के पौधे फ्री में पा सकते हैं। यहां से आप फोन कर पौधे मंगा सकते हैं।
नमामि गंगे परियोजना के कन्वेनर राजेश शर्मा ने बताया कि मोबाइल ट्री एटीएम से दो फलदार और 22 प्रकार के छायादार पौधे मिलेंगे। इसका मकसद इस मामनसून शहरों को ग्रीन कवर देना है। इनमें आंवला, अर्जुन, अशोक, बहेड़ा, सागौन, जैतून, करंज, महुआ, नीम, पीपल, सहजन, शिव बबूल, सीसम, कचनार, जामुन, अमरूद, नींबू, आम, अनार, अमलताश, गुड़हल और गुलमोहर जैसे पौधे शामिल हैं।
राजेश शर्मा ने बताया कि अगर किसी को अपने घर पर पौधे मंगाने हैं, तो 9452366962 पर कॉल कर सकते हैं। कॉल करने वाले को कुछ शर्तों के साथ पौधे दिए जाएंगे। पौधे देने का उद्देश्य शहर में हरियाली को बढ़ावा देना है। लोगों को पौधे रोपने के लिए जागरूक करना है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में जलस्तर तेजी से नीचे गिर रहा है। अगर हम अधिक से अधिक पौधे नहीं रोपे, तो पर्यावरण असंतुलन की स्थिति बढ़ती जाएगी।