Kanpur, Beforeprint : बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पहुंचना जल्द ही आसान हो जाएगा। शहर से काशी की फ्लाइट जो शुरू होने जा रही है। भगवान बुद्ध की नगरी श्रावस्ती भी हवाई मैप पर आने जा रही है। इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर या संगम दर्शन भी सुगम होने वाला है। अब इन शहरों तक पहुंचने के लिए घंटों लंबी रेल या बस यात्रा के साथ ही हवाई यात्रा का विकल्प भी खुलने जा रहा है। कानपुर के मवइया में बन रही नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। शहर प्रशासन का ध्यान अब टैक्सी लिंक और टर्मिनल बिल्डिंग से प्रयागराज हाईवे तक फोरलेन सड़क बनाने पर है।
काफी समय से शहर से फ्लाइट शुरू करने की मंशा जाहिर कर चुकी स्पाइस जेट और इंडिगो एक बार फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी के संपर्क में हैं। अपने कानपुर से काशी (वाराणसी), श्रावस्ती के साथ चित्रकूट, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, गोरखपुर और अलीगढ़ के लिए हवाई रूट को पहले ही सरकार पास कर चुकी है। अब इन कंपनियों ने इन शहरों के लिए विमान उड़ाने का प्रस्ताव दिया है। जनवरी से इन शहरों के लिए सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के अफसरों के मुताबिक विमानन कंपनियों के प्रस्ताव आए थे। कुछ अन्य सिटीज के प्रस्ताव भी आए हैं। अधिकारियों के मुताबिक टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन शुरू होने से एक वर्ष के अंदर शहर के एयरपोर्ट से देश के अधिकतर शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
काफी समय पहले ही शहर से अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए विमान सेवा चल रहीं थीं। पर एप्रन की कमी से यह सेवाएं मजबूरी में बंद हो गईं। अभी तक एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 150 है और एप्रन एक। ऐसे में यदि एक समय में दो विमान आते हैं दक्कत होती है। नई टर्मिनल बिल्डिंग शुरू होते ही यह चारों फ्लाइट भी फिर से शुरू हो जाएंगी।