Big News : KDA नए साल में लांच करेगा चकेरी और न्यू कानपुर सिटी योजनाएं

कानपुर

ADARSH : कानपुर में केडीए नए साल में चकेरी और न्यू कानपुर सिटी योजनाएं लांच करेगा। इन योजनाओं में सर्वांगीण विकास के लिए कंसल्टेंट से राय ली जा रही है। इसके आधार पर आवासीय, आवासीय कम व्यावसायिक योजनाएं विकसित की जाएंगी। एससीआर (राज्य राजधानी क्षेत्र) के मद्देनजर वेयरहाउस, लॉजिस्टिक हब भी बनेंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार चकेरी, न्यू कानपुर सिटी में बड़ी योजनाएं कंसल्टेंट से राय मशविरा कर विकसित की जाएंगी। इसके लिए कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्री-बिड मीटिंग भी हो चुकी है। कंसल्टेंट को ठेका देने के लिए टेंडरों की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। न्यू कानपुर सिटी को शिक्षा एवं चिकित्सा के दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इसी तरह चकेरी क्षेत्र में न्यू विजनेस सिटी की स्थापना और गुड़गांव, हैदराबाद की तर्ज पर इंडस्ट्रियल हब स्थापित करना प्रस्तावित है।

न्यू कानपुर सिटी
मैनावती रोड और कल्याणपुर-सिंहपुर रोड के मध्य 65 हेक्टेयर क्षेत्रफल में न्यू कानपुर सिटी योजना विकसित करेगा। इसमें आवासीय, कॉमर्शियल, होटल, अस्पताल आदि बनेंगे।

न्यू बिजनेस सिटी
चकेरी में 300 हेक्टेयर में न्यू बिजनेस सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा।