कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कानपुर से सुबह सात से नौ बजे सीधे गोरखपुर जाने वाले लोगों को अब कानपुर के झकरकटी बस स्टैण्ड से ही सुबह सात और आठ बजे सीधी बस मिलेगी। बीएस-6 मॉडल की आधुनिक बस होने की वजह से इसमें सड़क के गड्ढों का अहसास भी नहीं होगा, क्योंकि उच्च तकनीक के सस्पेंशन होने से झटका भी यात्रियों को न लगेगा। इन बसों का कानपुर से गोरखपुर का किराया 476 रुपये होगा।
विधायक नीलिमा कटियार ने पूजा अर्चना के बाद दोनों बसों का शुभारंभ किया। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह 150 आधुनिक बसों का लोकार्पण किया था। इसके तहत हर जिले को दो-दो बसें मिली थी। कानपुर नगर में दो बसें आजादनगर डिपो को मिली थी।
इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक तुलाराम और एआरएम आजादनगर योगेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि और विधायक नीलिमा कटियार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। एक बस के चालक राजेश के साथ कंडक्टर कृष्ण कुमार, तो दूसरी में चालक प्रेमंचद्र और कंडक्टर ओमनारायण गए।
वहीं कानपुर से शुरू कराई गई नई बस सेवाओं का प्रचार-प्रसार न करने की जानकारी जैसे ही विधायक नीलिमा कटियार को हुई, तो उन्होंने अफसरों से नाराजगी जताई। ये बसें सीएम योगी ने खुद उपलब्ध कराई हैं और इन सेवाओं को शुरू करने में लापरवाही सहन नहीं होगी।