कानपुर/ भूपेंद्र सिंह : बिल्हौर के भाजपा विधायक भगवती सागर के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद सीट खाली हो गई है। संगठन अब बिल्हौर सीट पर जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में लगा है। बिल्हौर सुरक्षित सीट पर अब सपा से भगवती सागर और बसपा ने मधु गौतम को टिकट दिया है। भाजपा भी कोई जिताऊ दलित चेहरे की तलाश में हैं। एक दर्जन से ज्यादा नाम सामने आए हैं, लेकिन कोई नेता बड़े कद का नहीं है। कैंट विधानसभा से कानपुर के एक युवा छात्र नेता का नाम पैनल में भेजा गया था। इतना ही नहीं टिकट भी प्रदेश स्तर पर फाइनल हो गई थी। लेकिन इसी बीच भाजपा में भगदड़ मचने से टिकट रिपीट करने का आदेश छात्र नेता पर भारी पड़ गया।
अब माना जा रहा है कि पुराने प्रत्याशी रघुनंदन भदौरिया को दोबारा टिकट दी जाएगी। छात्र नेता दिल्ली के नेताओं से मिलकर जीत का दावा करके अपनी टिकट कराने के प्रयास में लगे हैं। लेकिन भाजपा की नई गाइड लाइन के मुताबिक टिकट बदलना मुश्किल हो रहा है। भाजपा कानपुर के दो बड़े नेता समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता सतीश निगम और बसपा के अनंत मिश्रा उर्फ अंटू को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है। अगर इन दोनों नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की तो सतीश निगम को कल्याणपुर से उतारा जा सकता है। इसके साथ ही किसी अन्य सीट पर समीकरण बदल सकता है।
यह भी पढ़े…….