बॉक्सिंग कोच को निष्कासन के साथ ही मिले सजा तभी मिलेगा न्याय

कानपुर

कानपुर। आर्य नगर स्थित द स्पोर्ट्स हब मैं महिला मुक्केबाज खिलाड़ी और कोच का विवाद अब और भी गहरा गया है ।पीड़ित खिलाड़ी ने कोच को निष्कासन के साथ ही है सजा दिए जाने की मांग उठाई है। जिससे आने वाले समय में महिला खिलाड़ियों के साथ कोई भी प्रशिक्षक दुर्व्यवहार ना कर सके ।वही स्पोर्ट्स हब के प्रबंध समिति ने कमेटी बनाकर जांच बिठा दी है ।कमेटी के सदस्यों का कहना है कि यदि जांच में दोषी पाया गया तो प्रशिक्षक के खिलाफ निष्कासन के साथ ही सजा दिला जाने के लिए संस्तुति की जाएगी ।गौरतलब है किएक नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी ने अपने कोच पर गलत हरकत एवं अभद्रता का आरोप लगाया है।

आरोप है कि कोच न सिर्फ गलत तरह से खिलाड़ी को टच करता था, बल्कि विरोध करने पर गाली गलौज और करियर खत्म करने की धमकी भी दी। बालिका के परिजनों ने महिला थाना और स्थानीय थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं बॉक्सिंग एसोसिएशन से भी कोच की शिकायत की गई है। सूत्रों का दावा है कि जिस एकेडमी में कोच कोचिंग देता है, उसके आला अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए एथिक्स कमेटी से कहा है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कोच को एकेडमी से निष्कासित किया जा सकता है। वहीं आरोप है कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है।

इस बीच, कोच और खिलाड़ी के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हुई है, जिसमें कोच ने लड़की को धमकी देते हुए कहा कि 15 मिनट में जहां बुला रहा हूं वहां पहुंच जाओ। नहीं तो, कल से खेल बंद हो जाएगा। इसके बाद कोच किसी दूसरे कोच को भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहा है। दूसरी रिकॉर्डिंग में कोच पीड़िता के भाई को भी धमका रहा है। पीड़िता ने बताया कि हाल ही में एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी, जिसमें कोच मुझे लेकर प्रतियोगिता में गया था।

वहां पर उसने मेरे साथ बदतमीजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। महिला खिलाड़ी आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में प्रशिक्षण प्राप्त करती है। खिलाड़ी का कहना है कि पिछले 6 महीने से जब से यह कोच आए हैं तब से वह इस तरह की हरकत कर रहे हैं। कभी गलत जगह पर टच करते हैं तो कभी अपशब्दों का प्रयोग करते हैं। इसकी शिकायत कई बार वहां मौजूद अधिकारियों से की गई मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां तक कि कई अन्य लड़कियां भी कोच के इस व्यवहार की भुक्तभोगी हैं, लेकिन वो खुलकर सामने नहीं आना चाहतीं।

द स्पोर्ट्स हब के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने कहा कि मामला संज्ञान में है। मामले को एथिक्स कमेटी देख रही है। जल्द इसमें कार्यवाही की जाएगी। द स्पोर्ट्स हब से जुड़े एक अन्य अधिकारी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक मामला है। किसी भी कोच की ऐसी हरकत को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अपनी कार्यवाही करे, लेकिन उससे पहले हम अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं। अगर आरोपों में वाकई सत्यता है तो ऐसे किसी कोच को संस्थान का नाम खराब नहीं करने दिया जाएगा। उन पर सख्त कार्यवाही होगी, उनका निष्कासन तय है। वहीं महिला खिलाड़ी ने कानपुर जिला बॉक्सिंग संघ से शिकायत करने के अलावा जिलाधिकारी को भी लिखित में शिकायत दी है।