Breaking : दुर्घटना में अबतक 32 लोगों की गई जान, पढ़ें नाम

कानपुर

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने के कारण मौके पर अबतक 32 लोगों की मौत हो गई. घटना में 28 लोग घायल हुए हैं जिनमें तीन लोगों की अस्पताल में मौत हो गई है. अभी भी कुछ लोगों की हालत गंभीर है. ये सभी नवरात्र के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे.

उधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है. इस दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर की है. बता दें कि इस ट्रैक्टर में 50 से ज्यादा लोग सवार थे.

इन 32 लोगों की हादसे में गई जान

13 वर्षीय नेहा देवी पुत्री सुंदर लाल
17 वर्षीय प्रीति पुत्री राजाराम
50 वर्षीय मिथिलेश पत्नी रामसजीवन
36 वर्षीय अनीता पत्नी वीरेंद्र
15 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र शिवनारायण
04 वर्षीय पारुल पुत्री रामआधार
35 वर्षीय केशकली पत्नी देशराज
17 वर्षीय मनीषा पुत्री रामदुलारे
45 वर्षीय लीलावती पत्नी रामदुलारे
गुड़िया पत्नी संजय
50 वर्षीय तारादेवी पत्नी केवट
45 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी बृजलाल
50 वर्षीय गीता सिंह पत्नी शंकर (पूर्व प्रधान)
05 वर्षीय रोहित पुत्री राम दुलारे
08 वर्षीय रवि पुत्र शिवराम
45 वर्षीय जयदेवी पत्नी शिवराम
50 वर्षीय मायावती पत्नी रामबाबू
15 वर्षीय सुनीता पुत्री
रंपत निषाद
50 वर्षीय रानी पत्नी रामशंकर
फूलमती पत्नी स्व. शिवराम
12 वर्षीय शिवानी पुत्री राम खिलावन
04 वर्षीय शिवम पुत्र कल्लू
05 वर्षीय जाह्नवी पुत्री कल्लू
04 वर्षीय पलक पुत्री रामआधार
13 वर्षीय अंजली पुत्री रामसजीवन
15 वर्षीय किरन पुत्री शिवनारायण
50 वर्षीय कलावती पत्नी रामदुलारे
50 वर्षीय छोटू पुत्र राम बाबू
60 वर्षीय रामजानकी पत्नी सिद्दू
36 वर्षीय विनीता पत्नी कल्ल
03 वर्षीय विद्या उर्फ रिया
12 वर्षीय रचना उर्फ कल्लो