कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। चार दिन के भीतर ऐसी कवायद होने जा रही है कि अब शहर के थानों में फरियादियों व पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कर्मी क्रूरता नहीं कर पाएंगे। न ही किसी से अभद्र भाषा में बात कर सकेंगे। इसके लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
इसके तहत सभी थानों में ऐसे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिनमें आवाज भी रिकार्ड हो जाएगी। इस काम की शुरुआत मंगलवार से हो भी गई है। जल्द ही सभी थानों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद थानों की पूरी गतिविधियां कैद हो सकेंगी।
अफसर फोन और आईपैड पर ही सुन लेंगे सारी बातचीत
इस बारे में अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि थानों में अच्छी क्वालिटी व साउंड रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ऐसा करने से पुलिस की कार्रवाई पर नजर रखना आसान हो जाएगा। जिन थानों में कैमरे नहीं हैं, वहां कैमरों को इंस्टाल किया जा रहा है।
जो कैमरे लगाए जाएंगे, वो नेटवर्क इनबिल्ट होंगे जिन्हें पुलिस अधिकारी अपने फोन या आईपैड पर देख सकेंगे। यह व्यवस्था चार दिन के भीतर पूरी तरह से प्रभावी हो जाएगी। गौरतलब है कि अब तक किसी भी थाने में साउथ रिकॉर्डिंग वाले कैमरे नहीं थे। इस वजह से कई बार थानों में मौजूद पुलिस कर्मियों की आरोपियों या फरियादियों से बातचीत का पता नहीं चल पाता था।
पुलिस पर कई बार आरोपियों के परिजनों ने बदसुलूकी का आरोप लगाया है। कई बाद तो पुलिस वाले फरियादी को भी नहीं बख्शते। यह अलग बात है कि सबूत न होने के कारण सच्चाई सामने नहीं आ पाती थी। इसी समस्या से निपटने के लिए यह नई कवायद शुरू की गई है।