मतदाता जागरूकता में कैंपस एम्बेसडर एक महत्वपूर्ण कड़ी : डॉ सिधांशु राय, स्वीप कोऑर्डिनेटर

कानपुर

मतदान प्रतिशत को बढ़ाना हमारा लक्ष्य :सूरज यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)

मतदाता जागरूकता अभियान को एक नई दिशा देगा विश्वविद्यालय : अनिल कुमार यादव, कुलसचिव

निर्वाचन साक्षरता क्लब नोडल अधिकारी प्रभावी रणनीति तैयार करें : प्रो सुधीर अवस्थी प्रति कुलपति

डेस्क। आज मतदाता जागरूकता के अंतर्गत छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी और केंपस एंबेसेडर के साथ विचार विमर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी का शुभारंभ प्रति कुलपति सुधीर कुमार अवस्थी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं स्वीप प्रभारी सूरज यादव कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो ऐस ऐस सिंह एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कानपुर अपने ऐतिहासिक पौराणिक और संस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है अब हमारा कर्तव्य है कि हम मतदान प्रतिशत में भी सबसे ऊपर की ओर स्थान रखें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को प्रेरित करते हुए प्रभावी रणनीति तैयार करने को कहा।

अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं स्वीप प्रभारी सूरज यादव ने कहा जिला निर्वाचन के स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत हमारा मकसद शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं के द्वारा लगभग 50% मतदाता तक अपनी बात को पहुचाना है।

उन्होंने कहा कानपुर के मतदान प्रतिशत को बढ़ाना ही हमारा लक्ष्य है जिसमें विद्यार्थी अपने परिवार और आस पड़ोस कि लोगों को जागरुक कर मतदान बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा मतदान के दिन तक हर नोडल अधिकारी अपने स्तर से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।
कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव ने कहा मतदान करना हमारा कर्तव्य है हमें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा विश्वविद्यालय अपने स्तर से भी इस मतदान प्रतिशत बढ़ाने के इस अभियान को एक नई दिशा देगा।

क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रोफेसर ऐस ऐस सिंह ने कहा प्रत्येक महाविद्यालयों को अपने स्तर से इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाना है और शहर के मतदान प्रतिशत को ऊपर उठना है। स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय ने कहा कि कैंपस एंबेसडर हमारी सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है उन्होंने कहा सभी नोडल अधिकारियों और कैंपस एंबेसडर को स्वीप हेतु प्रभावी रणनीतियां बताई जाएगी।

उन्होंने कानपुर के मतदान प्रतिशत हेतु ‘अबकी बार 70 पार’ की अपील की। कार्यक्रम का संचालन स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट असि. प्रो डॉ गौरी सिंह और धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय कैंपस एंबेसडर देवांशी द्विवेदी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी गण एवं कैंपस एंबेसडर एनसीसी एनऐसऐस के स्वयंसेवकों सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक गण भी उपस्थित रहे।