कानपुर/आकांक्षा यादव : छावनी विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हसन रूमी ने छावनी विधानसभा अंतर्गत ओम पुरवा, आनद नगर,श्याम नगर,मंगला विहार,सतभरी,शीतला बाजार,गज्जू पुरवा, बाबू पुरवा, बेगम पुरवा, अजीत गंज, मकी जनता ने मोहम्मद हसन रूमी का भारी स्वागत किया।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/02/3bbc3594-f406-46f6-86c7-dfcd5b40f6a2-1024x484.jpg)
हसन रूमी ने लोगो से समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की। लोगो से भरपूर मतदान करने की अपील की इस मौके पर भाजपा छोड़कर आए रंजीत वर्मा व उनके तमाम कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जॉइन की।
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/02/524a4a30-2d38-49c7-a8f6-ce7732d6eba5-1024x484.jpg)
इस दौरान उनके साथ शिवम अग्रहरि, चन्द्रमणि, मोहम्मद हसीब सिद्दीकी, एहसान यादव,असरफ मोबीन, फौजी,मुस्तुफा, पवन भाई, प्रमोद यादव,वसीम गाज़ी जैनुल वारसी,मोहम्मद मेराज आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…