कानपुर/ बीपी टीम : आज समाजवादी पार्टी कैन्ट विधानसभा प्रत्याशी मो०हसन रूमी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को गति देते हुए फेथफुल गंज दीना सैदागर,मुंशी पुरवा,मंगला विहार,के.डी.ए.बगाही भट्टा,गददीयाना में कार्यालय का उदघाटन व जनसंपर्क किया। क्षेत्रीय लोगों ने उनका फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
![](https://beforeprint.in/wp-content/uploads/2022/02/0f795040-860d-479f-a65d-aab47ef18a3b.jpg)
जनता ने फूल माला से जोरदार स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया। जनसंपर्क के दौरान समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मे शमशुल अंसारी,लाला प्रोपर्टी,गुड्डू इंतेखाब,मेराज,इकराम गुड्डू, अकील शानू,तैफीक शाह,मंगलू राजपूत, हिमांशु यादव,अम्बर त्रिवेदी, मुजस्सिम,यासीन शानू,जीबरान अकील शानू आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…