चैत्र नवरात्रि : मंदिरों में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गूंजे मां के जयकारे

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : नवरात्रि के पहले दिन देवी मंदिरों में भोर पहर से भक्त दर्शन को पहुंचने लगे। मंदिरों में भक्तों ने उत्साह पूर्वक मां के दर्शन किए। पहले दिन मां के शैलपुत्री रूप का श्रंगार पूजन करने के लिए बारादेवी मंदिर जंगली देवी तपेश्वरी मंदिर काली मठिया आशा देवी मंदिर बुद्धा देवी मंदिर काली माता मंदिर सहित शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा।

आपको बता दे बारादेवी मंदिर में भोर पहर 3 बजे से ही सैकड़ों की संख्या में भक्त जयकारा लगाते हुए मंदिर पहुंचे। मंगला आरती के बाद मंदिर के पट जैसे खुले भक्तों ने बारा देवी मां के दर्शन किये। मंदिर में मुख्य द्वार से ही भक्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग के जरिए महिला और पुरुषों को अलग-अलग लाइनों से मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।

लगभग 2 वर्ष बाद संक्रमण की बंदिश से मुक्त होकर मंदिर में आस्था का संगम देखने को मिला मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। कुछ ऐसा ही नजारा किदवई नगर स्थित जंगली देवी मंदिर में भी देखने को मिला। जहां मां के दर्शन को प्रातः काल आरती के बाद बड़ी संख्या में भक्त पहुंचने लगे।

यह भी पढ़े..