कानपुर/बीपी टीम : पिछले तीन दिनों से शहर का मौसम कुछ ज्यादा ही गर्म था। इसी के चलते सोमवार को हैलट ओपीडी में भारी भीड़ देखने को मिली। यहां आने वाले ज्यादातर मरीज बुखार, खासी, हीट स्ट्रोक और एलर्जी की चपेट में थे। वायरल फीवर के मरीजों की संख्या भी हफ्तेभर पहले बहुत दिखी। इसके अलावा छोटे बच्चों को भी संक्रमण और बुखार ने अपनी चपेट में लिया। हैलट में सोमवार दोपहर तक करीब 1471 पर्चे ओपीडी के बने थे।
कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से कमी देखने को मिली है, लेकिन अब वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है। वायरल फीवर की चपेट में बच्चे और बड़े दोनों ही बहुत तेजी संक्रमित हो रहे हैं। मेडिसिन विभाग के डॉ. एसके गौतम ने बताया कि कोरोना के बाद जिस तरह से वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, यह काफी गंभीर होता जा रहा है। इससे पहले मार्च के महीने में भी इतना वायरल संक्रमण देखने को नहीं मिला था। अचंभे की बात यह है कि यह संक्रमण बड़ों के साथ-साथ छोटों में भी देखने को मिल रहा है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया, जिस तरह से मौसम बदल रहा है उससे संक्रमण बढ़ रहा है, बुखार और मलेरिया के ज्यादा मामले हैलट में आ रहे है। साथ ही बढ़ती हुई गर्मी और संक्रमण पैदा कर रही है। आ रहे मरीजों में बुखार, मलेरिया, पेट का इन्फेक्शन की शिकायत है। यह बच्चों और बड़ों दोनों को हो रहा है।
बच्चों में बढ़ रहा संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं युवाओं में भी ठंड देकर बुखार आना, मलेरिया से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ पहुंच रही है। आलम यह है कि इमरजेंसी में मरीजों लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सभी बेड फुल हो चुके हैं। जिसके चलते विभाग के वार्डों में अतिरिक्त बेड लगाए गए है।
यह भी पढ़े….