कानपुर, सुनील कुमार। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन के पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा व डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान आज परौंख पहुंचे। दोनों अफसरों ने परौंख पहुंचकर सुरक्षा और अन्य विकास कार्यों को देखा। इसके बाद दोनों अफसरों ने स्थानीय अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश भी दिए।
परौंख में चल रही तैयारियों के लिए एसपी सिटी इटावा कपिल देव और एएसपी औरैया को यहां तैनात किया गया है। इस दौरान राष्ट्रपति के सड़क मार्ग से आवागमन की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खाका भी खींचा गया।
इससे पूर्व मुख्य सचिव और डीजीपी के परौंख आने के चलते सोमवार को डीएम और एसपी मातहतों के साथ बैठक करते रहे। वहीं, परौंख में राष्ट्रपति के प्रस्तावित आगमन को लेकर सोमवार शाम डीएम नेहा जैन व एसपी स्वप्रिल ममगाई ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देशित किया कि परौंख गांव में जो कार्य चल रहे है। उनको शीघ्र पूर्ण कराएं।