–पहले वोट फिर मतदान का नारा लगाते हुए बच्चे निकले
-सैकडों बच्चे शहरवासियों से वोट देने की करते रहे अपील
-शिक्षकों ने बच्चों की रैली संभालने की ओढी थी जिम्मेदारी
कानपुर/अखिलेश मिश्रा : आगामी बीस तारीख यानी रविवार के दिन होने वाले मतदान के लिए दक्षिण के सेन्ट थामस स्कूल के छोटे बच्चों ने शहरवासियों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए एक बडी रैली निकाली।
रैली में शामिल छोटे-छोटे बच्चे नारे लगाकर सभी मतदाताओं को वोट की शक्ति बता रहे थे। स्कूल की पोशाक में सैकडों बच्चे हाथ में जागरूकता वाली तख्तियां लिए आसपास की सभी गलियों में घूमे और सभी से वोट करने की अपील की। पहले मतदान फिर जलपान करने का संदेश दे रहे थे।
रैली के संदर्भ में स्कूल के शिक्षक रॉकी एडविन ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए कक्षा चार से छह क्लास तक के 800 बच्चों ने रैली में प्रतिभाग किया। रैली का नेतृत्व करने के लिए स्कूल के अधिकांश शिक्षक बच्चों के साथ भ्रमण के दौरान थे। बीच-बीच में वे बच्चों का उत्साह बढाने के लिए स्वंय भी जागरूकता वाले नारे लगवा रहे थे।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य फादर मेल्विन विल्सन डिशूजा ने भी चैनल के माध्यम से शहरवासियों से अपील की कि वे सभी कार्य छोडकर सबसे पहले मतदान करें। जिससे प्रदेश को एक मजबूत करने वाली सरकार का गठन हो सकेें।
यह भी पढ़े…