कानपुर : आसमान से बरस रही आग से बादल दिला सकते हैं दो दिन की राहत, जानिए कहां हो सकती है बारिश

कानपुर

कानपुर/बीपी डेस्क : आज अप्रैल में मई-जून जैसी गर्मी ने अहसास कराना शुरू कर दिया है। वहीं आसमान से बरस रही आग से आम जनमानस से लेकर पशु-पक्षी तक बेहाल हैं। कल यानि बुधवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयी थी। वहीं दिन में उत्तर पूर्वी दिशा से 3.9 किमी प्रति घंटा की गति से गरम हवा चली थी।

वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना भी जताई है। वहीं सीएसए के मौसम विज्ञानी डा. एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के हिस्सों पर बना हुआ है। जिसमें आने वाले दिनों में आसमान मे हल्के बादल छाए रहने के साथ हवा की गति अधिक रहने के आसार जताई गयी है।

डा. एसएन पांडेय ने बताया कि अर्बन हीट आइलैंड विषय पर किए गए एक अध्ययन में उत्तर भारत में बढ़ते तापमान की एक नई वजह भू उपयोग में बदलाव से सामने आई है। यह अध्ययन स्कूल आफ एन्वायरनमेंटल स्टडीज़ व नेशनल इंस्टीट्यूट आफ अर्बन अफेयर्स की ओर से किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषि योग्य भूमि को खाली और सूखा नहीं रखना चाहिए क्योंकि जिन स्थानों पर खाली कृषि भूमि अधिक व हरियाली कम देखी गई है उन्हीं स्थानों के तापमान में वृद्धि हुई है।

पाकिस्तान में पैदा हुए विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में दो दिन बादलों का डेरा देखने को मिल सकता है। नई दिल्ली, हरियाणा के साथ साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।