सराहनीय : एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय ने तीन थाने के सहयोग से महिला को प्रदान किया नया ई-रिक्शा

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। कमिश्नरेट कानपुर नगर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के आदेश पर तथा जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देशन पर एसीपी कर्नलगंज त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपने समस्त थाना प्रभारी के साथ थाना प्रभारी कर्नलगंज, थाना प्रभारी ग्वालटोली, थाना प्रभारी कोहना व एसीपी कर्नलगंज कार्यालय के स्टाफ व समस्त थाना स्टाफ के सहयोग से तारा नामक महिला न्य ई-रिक्शा प्रदान किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

महिला मीरपुर थाना रेल बाजार की रहने वाली हैं और किराए पर ई-रिक्शा चलाती थी। आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण प्रतिदिन मालिक को 80₹ देने के बाद 90₹ बचाकर अपना और अपने बच्चों की शिक्षा और अपनी जीविका चलाती है। अब आगे अपनी जीविका को बच्चों की शिक्षा दीक्षा को लेकर काफी चिंतित रहती थी।

एक दिन उसकी मुलाकात एसीपी कर्नलगंज से हुई और आप बीती उन्होंने सुनाया, जिस पर यह निर्णय लिया गया कि उनको सर्किल के सहयोग से एक ई-रिक्शा प्रदान किया जाए। जिस क्रम में आज एसीपी कर्नलगंज ने अपने समस्त स्टाफ तीनों थाने के सहयोग से उनको नया ई-रिक्शा प्रदान किया।

ताकि अपनी जीविका सुचारू रूप से चला सके और अपने और अपने बच्चों को शिक्षा दीक्षा दे सकें। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से एक मुहिम चलाकर उनको भेट की गई है। उनके जज्बे को जय हिंद किया गया।