–हरिप्रकाश अग्निहोत्री और भूधर नारायण मिश्र भी रहे मौजूद
-आलोक मिश्रा भी उद्घाटन कार्यक्रम में पहंुचे
-विकास अवस्थी ने भी की प्रोग्राम में शिरकत
-करिश्मा ने बीफोर से बातचीत में साधा मैथानी पर निशाना
कानपुर/अखिलेश मिश्रा : गुरूवार को गोविंदनगर विधानसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का काकादेव में उद्घाटन हो गया। कार्यालय ओपनिंग के समय दिग्गज नेता हरि प्रकाश अग्निहोत्री, भूधर नारायण मिश्र व आलोक मिश्रा सहित कई वरिष्ठ मौजूद थे। सभी नेताओं को मंचासीन किया गया। इसके बाद कांग्र्रेस के युवा नेता नेता और प्रदेश सचिव विकास अवस्थी ने मंच संभाला और अपने संबोधन से कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने का कार्य किया।
अपनी युवा नेताओं का उत्साह बढाने में कार्यकर्ता भी पीछे नहीं थे। जमकर कार्यालय परिसर में नारेबाजी हुई। इस मौके पर प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उम्मीदवार ने गोविंदनगर की बस्ती व कालोनियों की समस्याओं को निशाने पर रखकर भाजपा को कोंसा। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि बीजेपी सिर्फ वोट लेते समय वादे करती है लेकिन उन्हें निभाना नहीं आता। विधानसभा की बस्तियों में फैली गंदगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज सफाई के अभाव में क्षेत्र बजबजा रहा है। जिस कारण महामारी जैसी स्थिति बनी है। करिश्मा ने कहा कि पार्षद से लेकर केन्द्र तक भाजपा की सरकार है बावजूद यहां कलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना अधिकार नहीं मिला। पूरी विधानसभा समस्याओं से पटी है।
यह भी पढ़े…