कानपुर, डेस्क। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में राजकीय हाई स्कूल भीमसेन कानपुर नगर के 120 छात्र-छात्राओं ने कानपुर दर्शन भ्रमण के अंतर्गत अध्ययन यात्रा की। अध्ययन यात्रा समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने उन्हें विश्वविद्यालय में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं नवाचार कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जिस पर उन विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्सुकता के साथ मैनेजमेंट, लाइब्रेरी, पैरामेडिकल इत्यादि विभागों को देखने की इच्छा जताई।
मैनेजमेंट विभाग में शिक्षक डॉ गौरी सिंह ने मैनेजमेंट कोर्स की उपयोगिता के बारे में बताया और कहा आज बीबीए और एमबीए की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है। लाइब्रेरी में पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ आशीष श्रीवास्तव ने उन्हें डिजिटल लाइब्रेरी के बारे में बताया तो वही हेल्थ साइंसेज के निदेशक डॉ दिग्विजय शर्मा ने पूरे विभाग एवं लैब का भ्रमण कराया।
डॉ सुधांशु राय ने कहा कि आज विश्वविद्यालय अध्ययन यात्रा के लिए विद्यार्थियों की पहली पसंद बन रहा है उन्होंने विद्यार्थियों को सेवा उद्यान का भ्रमण करते हुए कहा कि इस उद्यान को सेवा भावना के साथ बनाया गया है जहां पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के छात्र-छात्राएं स्वयंसेवा करते हैं और अन्य विद्यार्थियों में सेवा भावना को विकसित करने की प्रेरणा देते हैं।
सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रांगण को देखकर अत्यंत प्रसन्न हुए और फोटो भी खिंचवाई और यह भी कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षिक पर्यटन के रूप में सबसे अच्छा लगा और विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने भी इन छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं को पूरे आत्मीयता के साथ उनका सुनहरा भविष्य बनाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस अध्ययन यात्रा के अवसर पर राजकीय स्कूल भीमसेन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा जी अध्ययन यात्रा सहसंयोजक डॉ गौरी सिंह एवं अन्य शिक्षक गण एवं छात्र आयुष एवं मान्या एवं विद्यार्थियों के अभिभावक गण भी मौजूद रहे।