CSJMU : पूर्व विधायक ने सीएसजेएमयू में अतिथि गृह का किया लोकार्पण, कुलपति ने ई-रिक्शा संचालन का किया शुभारंभ

कानपुर

Kanpur, Desk : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह के सहयोग से मंगलवार को रामकुमारी देवी अतिथि गृह का लोकार्पण किया गया। नवीनीकरण और अपग्रेडेशन के बाद 34 कमरों के इस अतिथि गृह का संचालन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय में हुए एक कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ,पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने लोकार्पण समारोह में हिस्सा लिया।

पूर्व विधायक ने इस अतिथि गृह के नवीनीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि दान की थी। उनकी माता रामकुमारी देवी के नाम से संचालित होने वाले इस अतिथिगृह में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने इस पूरे अतिथि गृह के नवीनीकरण को कराने का कार्य किया है। कार्यक्रम में सुरेंद्र बहादुर सिंह और उनके परिवार के सदस्य डॉ. पतंजलि मिश्रा, डॉ. शशिकांत त्रिपाठी,डॉ.प्रवीन भाई पटेल, विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

सीएसजेएमयू में अब ई-रिक्शा की करें सवारी
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में छात्र-छात्राओं के लिए ई-रिक्शा की सवारी कैंपस के भीतर भी उपलब्ध रहेगी। छात्र विश्वविद्यालय के मेन गेट से अपने विभागों तक ई-रिक्शा से जा सकेंगे। मंगलवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने ई-रिक्शा संचालन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सेंटर फॉर अकादमिक भवन में हुए कार्यक्रम में यह कार्यक्रम हुआ।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीएसआर फंड से विश्वविद्यालय को ई-रिक्शा प्रदान किया हैं। बैंक के डीजीएम रीजनल हेड संजीव कुमार ने कुलपति को इसकी चाबी सौंपी। प्रो. पाठक ने खुद भी ई-रिक्शा की सवारी की। कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव के साथ उन्होने ई-रिक्शा में सफर करते हुए कहा कि यह सुविधा स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध रहेगी। जो स्टूडेंट्स ई-रिक्शा से कैंपस विजिट करना चाहते हैं, वह इसे मेन गेट से बुक कर सकते हैं।

कुलपति ने कहा कि आने वाले समय में हम जल्द ही कैंपस में साइिकल और बैट्री चलित वाहन के लिए बेहतर संसाधन एवं माहौल उपलब्ध कराने को प्रयत्नशील हैं। इस दौरान कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, ब्रांच के मैनेजर विनय कुमार, डॉ. प्रवीन भाई पटेल, डॉ. अजय यादव आदि मौजूद रहे।