मंडलायुक्त ने शहर के कई इलाकों का किया निरीक्षण, 2 सप्ताह में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

कानपुर

Adarsh : कानपुर शहर की साफ-सफाई और विकास कार्यों की कमान इस समय मंडलायुक्त राज शेखर ने खुद संभाल रखी है। इसके लिए वह खुद ही सड़क पर निकलकर जायजा लेते हैं। वहीं आज यानी बुधवार को मंडलायुक्त शहर भ्रमण पर निकले। उन्होंने कई इलाकों में पहुंचकर हुए कार्यों का जायजा लिया। कमिश्नर कल्याणपुर के आवास विकास कार्यालय के सामने वाली रोड का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला कई और इलाकों में भी गया जहां सड़कों को चमचमाने और गड्डामुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया था। इस दौरान उनके साथ संबधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्हें मंडलायुक्त दिशा-निर्देश भी देते रहे।

वहीं निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का अभियान प्राथमिकता से चलाया जा रहा है। कई सड़कों का काम पूरा हो चुका है, कई पर काम जारी है, तो कई जगहों पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने सभी लंबित क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्यों को अगले 2 सप्ताह में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। कहा कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

https://twitter.com/rajiasup/status/1592754280167272448?s=20&t=-RvrOfDfi8S8Xs8IWbuWPw

बतातें चलें कि पूर्व में जेके मंदिर के पीछे, कानपुर दक्षिण में रेलवे ग्राउंड, सीटीआई नहर बर्रा-2, रतन लाल नगर आदि इलाकों का औचक भ्रमण करने निकले थे। इस दौरान उन्हें सभी जगहों पर कूड़े का ढेर लगा मिला था। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए थे।