- जनपद के समस्त मतदान केंद्रों से नौबस्ता गल्ला मंडी तक रूट मैपिंग की जाए।
- रास्ते मे कितने पुल ,नहर व अंडर पास पड़ेंगे व कितना समय लगेगा यह भी आंकलन रूट मैप में किया जाए।
- बूथों तक समस्त सड़कों का पैचवर्क करा दिया जाए।
स्टेट डेस्क/ आकांक्षा यादव : डीएम नेहा शर्मा एवं एसपी कानपुर आउटर अजित कुमार सिन्हा के साथ महराजपुर विधान सभा क्षेत्रों के रूट मैप के अनुरूप स्थलीय निरीक्षण किया। सरसौल क्रासिंग पर निर्माणाधीन रेलवे आरओबी एवं डेडिकेटेड कॉरिडोर बनने के कारण सरसौल क्रॉसिंग को बंद किया गया है , सरसौल क्रासिंग पार मतदान केंद्रों तक जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग का रूट मैप का आंकलन किया गया।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त मतदान केंद्रों से रूट मैप बनाते हुए नौबस्ता गल्ला मंडी से मतदान केंद्रों की दूरी का मैप तैयार किया जाए, जिसमें यह स्पष्ट लिखा जाए कि मतदान केंद्र से नौबस्ता गल्ला मंडी तक पहुचने में कितना समय लगेगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त मतदान केंद्रों से नौबस्ता गल्ला मंडी का रूट मैप रिटर्निंग ऑफिसर व सम्बन्धित मतदान अधिकारी तथा फ्लाइंग स्कॉट से अवश्य शेयर किया जाए जिससे बूथों से नौबस्ता गल्ला मंडी जाने में व मतदान संपन्न कराने के उपरांत कितना समय वापस आने में लगेगा यह स्पष्ट रहे।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मार्ग में पड़ने वाले चौराहे ,क्रासिंग व पुलिया को भी मैपिंग में सम्मिलित कर लिया जाए । साथ ही सुदूर क्षेत्रों में पुलिसिंग का बंदोबस्त भी बेहतर किया जाये ताकि भयमुक्त वातावरण में मतदाता वोट करने पोलिंग बूथ पर पहुंच सके। उक्त क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के तहत भी सघन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये।
यह भी पढ़े…