डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में कानपुर नगर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करना शहर के नागरिकों का भी दायित्व है यह कहना है डॉ सुधांशु राय का जो स्वयं भी स्वीप कोऑर्डिनेटर का दायित्व निभा रहे हैं।
मुस्कुराए कानपुर आगामी 1 मई से 12 मई तक बृहद मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कर रहा है जिसके अंतर्गत सम्मिलित सामाजिक संस्थाएं जनपद के हर क्षेत्र में मतदाताओं को वोट देने के अपने अधिकार और दायित्व के प्रति जागरूक करेंगे।
मुस्कुराए कानपुर द्वारा सामाजिक क्षेत्र की डॉ सुभाषिनी शिवहरे को मतदाता जागरूकता हेतु सिटी आईकॉन बनाया गया है जो मुस्कुराए कानपुर की समस्त सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करेंगी।
इसके अतिरिक्त कानपुर के नन्हे इतिहासकार यशवर्धन सिंह को मतदाता जागरूकता के लिए स्पेशल एंबेसडर बनाया गया है। सिटी आईकॉन डॉ सुभाषिनी शिवहरे ने कहा कि हमारा मकसद है कि हम मतदान के दिन उन लोगों को भी घर से बाहर लाकर मतदान करवाए जो इस दिन को छुट्टी का दिन मानते हुए घर पर ही रहते हैं।
डॉ सुधांशु राय ने कहा कि इस कार्य को और प्रभावी बनाने हेतु संस्था के 10 प्रभावी व्यक्तियों को रिसोर्स पर्सन के रूप में सम्मिलित करेंगे।