तीन तारीख को ईद तय, बड़ी ईदगाह में पुख्ता किए गए इंतजाम, पांच जगह होगा ट्रैफिक डायवर्जन

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। बादलों के कारण पहली मई को चांद की तस्दीक न होने के कारण दो तारीख को तो ईद नहीं हो सकी अब तीन तारीख को ईद तय हो गई है। ईद की नमाज के साथ ही माहे रमजान विदा हो जाएगा। और शुरू हो जाएगा ईद की मुबारबाद का दौर। बड़ी ईदगाह में नमाज को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

सोमवार को भी मीना बाजार सजे रहे। जहां ख्वातीनों ने जमकर खरीदारी की। बड़ी ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन और मौलानाओं ने बैठक कर इंतजामात को आखिरी रूप दिया। ईद की नमाज यूं तो अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह में अलग-अलग समय पर होगी पर यह सिलसिला सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर 10.30 बजे तक हर जगह शुरू हो जाएगा।

कानपुर की बड़ी ईदगाह में कल होने वाली ईद की नमाज को लेकर इंतजामात को आखिरी रूप देने के लिए एसीपी निशांत शर्मा के साथ कमेटी के ईदगाह कमेटी के लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक में तय पाया गया कि पुलिस के अलावा कमेटी के सौ वालंटियर भी लोगों के हुजूम को नियंत्रित करने में लगाये जाएंगे। यह वालंटियर लोगों को पंडाल के भीतर ही नमाज पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

जिससे किसी को सड़क पर रह कर इबादत करने की नौबत ही न आए। जिससे आपसी भाईचारे में कहीं से कोई दिक्कत परेशानी खड़ी ही न होने पाए। अराजकत्त्वों पर नजर रखने के लिए कमेटी और पुलिस प्रशासन की ओर से बड़ी ईदगाह में 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लोगों की प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलरों के भी इंतजाम कर लिए गए हैं। इसके अलावा किसी भी खलल से बचने के लिए पुलिस ने पांच जगहों पर पुलिस ने डायवर्जन की व्यवस्था की है।