तहसीलों में अभियान चलाकर भू माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करें सुनिश्चित – डीएम

कानपुर

कानपुर/ बीपी टीम : आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त तहसीलों के कार्यों की समीक्षा करते समस्त उप जिलाधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त तहसीलों में अभियान चलाकर भू माफियाओं के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। लगातार सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भू माफिया जैसी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए तत्काल भूमि को खाली कराया जाए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब, पोखर आदि की भूमि को चिन्हित करते हुए उनका जीर्णोद्धार सुनिश्चित कराए । जिसके लिए कार्य योजना बनाते हुए जीर्णोद्धार सुनिश्चित कराया जाए। समस्त विभाग अपनी- अपनी तालाब, पोखर आदि की भूमि का चिन्हाकन करते हुए उसकी सूची तैयार कराए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भू माफियाओं से भूमि को खाली कराते हुए उसकी चारदीवारी बनाना सुनिश्चित किया जाए और यह भी लगातार निगरानी सुनिश्चित की जाए कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा ना हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर अविवादित विरासत के मामलों को एक सप्ताह के अंदर दर्ज कराया जाए।

समस्त तहसीलों की पोर्टल पर लंबित संदर्भ को तत्काल निस्तारित कराया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए । बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व दयानंद प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी , तहसीलदार, केडीए ,आवाज विकास के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े..