फायर स्टेशन में अग्नि सचेतक प्रमाणपत्र वितरण समारोह किया गया आयोजित

कानपुर

कानपुर, बीपी प्रतिनिधि। रुमा स्थित पुलिस फायर स्टेशन जाजमऊ कमिश्नरेट कानपुर नगर में अग्नि सचेतक प्रमाणपत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए अग्निशमन अधिकारी एम. पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया। आज शनिवार को सरसौल विकास खण्ड के अंतर्गत फयर स्टेशन में अग्नि सचेतक प्रमाणपत्र वितरण किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि ने सभी अग्निसचेतको को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश के दिशा-निर्देश पर अग्निसचेतक योजना के तहत जिले के एक विकास खण्ड से सौ लोगों को फायर सर्विस के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र दिया गया। बताया कि हर ब्लाक में सौ लोगों को अग्निशमन सचेतक बनाया गया है।

उन्होंने अग्निसचेतको को जानकारी देते हुए कहा कि कहीं भी सिगरेट अथवा बीड़ी के टुकडों को जलती हालत में न फेंकें। बिजली के तारों के आपस में टकराने से शार्ट सर्किट की घटनाओं से आग लगती है और उनसे काफी तबाही हो जाती है। ऐसी घटनाओं पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है।

पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल से अगर आग लगती है तो उस पर पानी न डाले बल्कि बालू डालें। ऐसी घटनाओं में पानी डालने से आग और फैलती है। कहा कि खेतों में अगर आग लग जाय तो पेड़ की टहनी तोड़ कर ही आग बुझाएं और तुरंत फायर स्टेशन को फोन करें।