पहली बार भाजपा ने कानपुर से 11 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया

कानपुर

कानपुर, भूपेंद्र सिंह | लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने आखिरकार अपने प्रत्याशियों की सूची को जारी कर दिया. पहली बार भाजपा ने कानपुर से 11 मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है. इन 11 मुस्लिम प्रत्याशियों में छह महिलाएं शामिल हैं. यही नहीं, कई पुराने चेहरों को भी भाजपा ने फिर से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कुछ का वार्ड भी बदला गया है.जिनके टिकट पर मुहर लग गई.

भाजपा की इस सूची में पहली बार कुल वार्डों की दस फीसद सीटें मुस्लिम चेहरों को दी गई हैं. वार्डों में पार्षद पद के लिए भाजपा ने जिन मुस्लिम चेहरो पर भरोसा जताया है, उसमें वार्ड 73 जाजमउ दक्षिणी एजाज -अहमद, वार्ड 83 दलेलपुरवा नजमा बेगम, वार्ड -96 जाजमउ राबिया खातून, वार्ड 97 बेकनगंज गुलनाज जहां अंसारीख, वार्ड 99 चंदारी मासूमा खातून, वार्ड 102 बेगमपुरवा रफत नाज, वार्ड 105 बाबूपुरवा मो फैसल अयूबी, वार्ड 107 चमनगंज मीनू खान, वार्ड 108 तलाकमोहाल रईस बापू मंसूरी, वार्ड 109 नाजिरबागज गुफरान अहमद, वार्ड 110 कर्नलगंज नासिर मूसा हैं.

पहली बार एक साथ इतने मुस्लिम चेहरों को उतारने के पीछे भाजपा की सोची समझी रणन मानी जा रही है. इसके अलावा जिन चेहरों को दोबारा मौका दिया गया है, उसमें वार्ड 10 बेनाझावर से लक्ष्मी कोरी, वार्ड 15 मैकरॉबर्टगंज , से सौरभ देव, जूही से विद्या देवी, नारामउ से नीलम बाथम, वार्ड 33 विजयनगर से घनश्याम गुप्ता, वार्ड 47 देहली सुजानपुर से निर्देश सिंह चौहान, वार्ड 52 गीतानगर से धीरेंद्र त्रिपाठी धीरू, वार्ड 64 सर्वोदयनगर से नीरज बाजपेयी, वार्ड 78 सिविल लाइंस से यशपाल सिंह, वार्ड 79 चटाई मोहाल से विकास जायसवाल, जूही कलां से संदीप जायसवाल, वार्ड 98 महेश्वरी मोहाल से दीपक शर्मा आदि शामिल हैं.

इसके अलावा कई पार्षद ऐसे हैं जो पांचवी बार मैदान में हैं, इसमें वार्ड 40 विष्णुपुरी से महेंद्र पांडेय पप्पू, वार्ड 49 गांधीनगर से महेंद्र शुक्ल दद्दा, वार्ड 93 गोविंदनगर उत्तरी से नवीन पंडित शामिल हैं. इसके अलावा वार्ड 86 काकादेव से कमलेश त्रिवेदी दद्दा को चौथी बार टिकट मिला है. वहीं, कुछ वार्डों में पार्षद पति या पत्नी को टिकट मिला है. वार्ड 48 में गोविंदनगर दक्षिणी में पूर्व पार्षद देवेंद्र सब्बरवाल की पत्नी रेनू सब्बरवाल को टिकट मिला है.

वार्ड 54 विनायकपुर में पार्षद पति रहे कौशल मिश्र इस बार भाजपा से टिकट पाने में सफल रहे. वार्ड 67 बर्रा पश्चिमी में पार्षद रहीं दीपा द्विवेदी के पति देवेंद्र द्विवेदी को इस बार बीजेपी ने टिकट दिया है.इसके अलावा शास्त्रीनगर में परिसीममन बदल जाने की वजह से मायूस हुए निवर्तमान पार्षद राघवेंद्र मिश्र को इस बार वाउ 69 सरोजनीनगर से टिकट दिया गया है.

राघवेंद्र का महापौर से कई मामलों में छत्तीस का आंकड़ा रहा. एक बार तो उन्हें अनुशासनहीनता में पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखाया गया था. हालांकि, अपनी मजबूत पैठ के चलते राघवेद्र दूसरे वार्ड से टिकट हासिल करने में सफल रहे. इसके अलावा कभी दर्शनपुरवा से पूर्व पार्षद रहे आशुमेंद्र प्रताप सिंह कई साल फिर से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. आशुमेंद्र को इस बार कौशलपुरी वार्ड से बीजेपी ने टिकट दिया है.

आशुमेंद्र कभी सपा के मजबूत पार्षद हुआ करते थे लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर लिया. एक समय विधायकी का टिकट पाने के लिए भी उन्होंने हाथ पैर मारे लेकिन अब बदली हुई परिस्थितियों में आशुमेंद्र एक बार फिर मोतीझील पहुंचने की लड़ाई में चुनावी रणसे चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे. आशुमेंद्र को इस बार कौशलपुरी वार्ड से बीजेपी ने टिकट दिया है. भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि सभी नामों को लखनउ भेजा गया था. पार्टी ने जो सूची जारी की है, उन चेहरों को मजबूती से लड़ाया जाएगा. इस बार चुनावों में ऐतिहासिक विजय होगी.