कानपुर, डेस्क। खुशियों को बांटने और हमेशा खुश रहने वालों में कानपुर का नाम लिया जाता हैं जिस पर आगे बढ़ते हुए मुस्कुराए कानपुर और आरोहम के द्वारा हैप्पीनेस सेंटर की स्थापना सीनियर सिटिजन होम बिठूर में की गई है।
जिसमें प्रत्येक रविवार पूर्वाहन 11:30 से 1:30 तक हैप्पीनेस से संबंधित ऐसी गतिविधियां आयोजित होगी जो हर एक व्यक्ति को मानसिक सुकून दिला सके जैसे डिवाइन म्यूजिक, सेल्फ आर्ट, किस्सा ए शहर, सेल्फ स्टोरीज,मॉरल स्टोरीज, खुल के बात , मेलोडियस सिंगिंग फोटोग्राफी, इंस्ट्रूमेंटल इत्यादि जिसमें शहर का कोई भी व्यक्ति या परिवार हैप्पीनेस की गतिविधियों में अपनी इच्छा से आ सकता है, सम्मिलित हो सकता है एवं प्रतिभाग भी कर सकता है।
संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने बताया कि आगामी रविवार दिनांक 29 दिसंबर को आर्ट ऑफ़ लिविंग के हितेश जायसवाल का विशेष सेशन रहेगा साथ ही साथ सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के मध्य किस्सागोई जैसी गतिविधि सेशन का मुख्य आकर्षण रहेगी।
थिएटरवाला एवं स्वर सरिता संस्थान के कलाकार मधुर गायन करेंगे। उन्होंने कहा, सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट पैदा करना हैप्पीनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य रहेगा एवं यह हैप्पीनेस सेंटर कानपुर को विशिष्ट श्रेणी में स्थापित करेगा।
आरोहम हैप्पीनेस होम संस्थापक डॉ उमेश पालीवाल का कहना है कि हैप्पीनेस सेंटर के अंतर्गत हम कानपुर के बाहर के व्यक्तियों को भी आमंत्रित करेंगे और उन्हें रुकने की व्यवस्था भी उपलब्ध करेंगे। हैप्पीनेस सेंटर का एक सुंदर स्वरूप स्थापित करने में प्रमुख समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।