कानपुर/बीपी प्रतिनिधि। सांसद सत्यदेव पचौरी ने शहर के लिए चार अपरगामी पुलों के अलावा 12 चौराहों और सड़कों के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का प्रस्ताव लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को भेजा है।
सांसद का दावा है कि इन कार्यों के पूरे होते ही शहर की जनता ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों से आने वाले लोग फर्राटा भरते हुए अपना सफर तय करेंगे।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने हर सांसद और विधायकों से इलाकेवार कार्यों का प्रस्ताव मांगा है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने जो प्रस्ताव भेजा है वह कुछ इस तरह का है
1- कानपुर की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए गंगा नदी पर नए सेतु का निर्माण
2- जीएनके इंटर कालेज से मेस्टन रोड होते हुए लाटूश रोड तक अपरगामी पुल
3- ग्रीनपार्क से फूलबाग चौराहे तक तीन लेन का अपरगामी पुल
4-सरसैया घाट चौराहे से चौड़ीकरण एवं सौंदयीकरण
5-किदवई नगर चौराहे के चौड़ीकरण एवं सौंदयीकरण
6-टाटमिल चौराहे के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण
7-डिप्टी पड़ाव चौराहे के चौड़ीकरण, सौंदयोंकरण
8-रतनलाल नगर झांसी रेलवे लाइन सचान गेस्ट हाउस होते हुए आरबीआई से 250 फुट मार्ग के साकेत नगर चौराहे के चौड़ीकरण
9-पनकी साइट नंबर-एक के नहर पुल से लेकर सीटीआई चौराहे तक की नहर पटरी के दोनो तरफ मार्ग के निर्माण कार्य
10-जूही ढाल से कल्पना टाकीज तक डिवाइडर
11-हमीरपुर सागर मार्ग एवं मार्ग मरम्मत
12-हैरिसगंज पुल की रेलिंग मरम्मत एवं फुटपाथ पर इंटरलाकिंग
13-केनाल रोड का सौंदर्यीकरण
14-गोविन्दनगर पुराना रेलवे पुल, फुटपाथ, रेलिंग, एप्रोच व सर्विस रोड के साथ सीसी रोड
15-गोलचौराहा पुल और मरेकंपनी पुल की सर्विसलेन एवं मरम्मत काम
यह भी पढ़े…