खुशखबरी : 21 अप्रैल से फिर कोलकाता उड़ान भरेंगे कानपुराइट, जाने क्या होगा फ्लाइट का शेड्यूल

कानपुर

कानपुर/नगर प्रतिनिधि : शहर से कोलकाता जाने वाले यात्रियों को तोहफा। उन्हें एक बार फिर कानपुर से कोलकाता की उड़ान भरने का मौका मिलेगा। कानपुर से कोलकाता की सीधी फ्लाइट फिर शुरू करने का फैसला विमान कंपनी स्पाइस जेट ने किया है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो तीन दिन में यह फ्लाइट शुरू हो जाएगी।

21 अप्रैल से यह सुविधा शहरियों को मिल जाएगी। यह फ्लाइट 21 अप्रैल से 29 अक्तूबर-2022 तक चलेगी। एयरपोर्ट ने इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया है। एयरपोर्ट अफसरों ने बताया कि यह फ्लाइट सुबह 8 बजे कोलकाता से चलकर कानपुर 10 बजे आएगी। फ्लाइट 30 मिनट बाद यानी कि 10.30 बजे कानपुर से कोलकाता को उड़ान भरेगी। आनलाइन टिकट की बुकिंग भी होने लगी है।

कानपुर से कोलकाता के लिए दो बार सेवाएं शुरू हो चुकी है पर दो साल पहले विमान में आई तकनीकी दिक्कतों की वजह से स्पाइस जेट ने कोलकाता की हवाई सेवा बंद कर दी थी। अफसरों ने बताया कि सीधी फ्लाइट शुरू होने से लोग दार्जिलिंग और गंगटोक भी घूमने को आ और जा सकेंगे क्योंकि कोलकाता से बागडोगरा की कनेक्टिंग फ्लाइटें हैं।