कानपुर, बीपी प्रतिनिधि : पनकी स्थित पनकी धाम में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है। शहर में दर्जनों जगहों पर सुंदरकांड का पाठ और भंडारा का अयोजन किया गया है। वहीं सालासार मंदिर में श्री हनुमान के जीवन पर नाटक का मंचन भी किया गया।
शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों की लंबी कतारें भगवान के दर्शन के लिए लगी हुई हैं। शहर के प्रमुख बालाजी, पनकी मंदिर, दक्षिणेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। कमला टावर स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में भगवान को सवामणी प्रसाद का भोग अर्पित किया गया और भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की।
नेहरू नगर स्थित बालाजी मंदिर और वनखंडेश्वर मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। क्रीड़ा भारती की ओर से शहर के विभिन्न मैदानों में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन शाम 5 बजे किया गया है। सालासर बालाजी महाराज मंदिर में भक्तों ने हनुमान चालीसा सुंदरकांड का पाठ कर श्री सालासर बालाजी महाराज को सवामणी का भोग प्रसाद अर्पित किया गया। इसके बाद मंदिर में भक्तों द्वारा पूरे दिन सुंदरकांड पाठ का आयोजन चल रहा है।
शाम को श्री सालासर बालाजी महाराज की 101 दीपों से महाआरती आयोजित की गई। वहीं, नेहरू नगर स्थित श्री बालाजी महाराज मंदिर में संकट मोचन के जन्मोत्सव के दूसरे दिवस पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर प्रबंधक में भोर पहर भक्तों के साथ बालाजी महाराज का श्रृंगार पूजन किया। संकट मोचन हनुमान महाप्रभु के जन्मोत्सव पर दर्शन पूजन के लिए श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी दिखी।
यह भी पढ़े..