कानपुर, डेस्क। आज समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं अपने नए विजन के साथ आगे बढ़ रही है और अन्य महिलाओं को भी सशक्त बना रही है l इसी विजन के साथ आज मुस्कुराए कानपुर के कल्याणी महिला सशक्तिकरण विंग का शुभारंभ रि. कर्नल जाहिद सिद्दीकी संस्थापक डॉ सुधांशु राय प्रो शालिनी मोहन अध्यक्ष वंदना निगम एवं आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक सिमरनजीत सिंह द्वारा किया गया।
कल्याणी प्रोजेक्ट लीडर दीपिका श्रीवास्तव ने बताया कि कल्याणी के अंतर्गत महिलाओं द्वारा एवं महिलाओं के लिए 9 प्रोजेक्ट्स पर कार्य किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से आत्मनिर्भर परामर्श एवं प्रशिक्षण, महिला सहायता केंद्र, महिला स्वास्थ्य परामर्श युवा परामर्श, साड़ी बैंक, महिला उद्यमी ऑनलाइन मंच, मुस्कुराए उपहार बैंक, सांस्कृतिक मंच, एव कल्याणी बाजार प्रोजेक्ट्स सम्मिलित है।
मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन अध्यक्ष वंदना निगम ने कहा कि कल्याणी की यह शुरुआत कानपुर को एक नई दिशा देगी और महिलाओं को आपस में जोड़कर आगे बढ़ाने का उत्साह भी प्रदान करेगी। प्रमुख अतिथि रि.कर्नल जाहिद सिद्दीकी ने कहा मुस्कुराए कानपुर समाज में मुस्कुराहट फैलाने का अत्यंत सराहनीय कार्य कर रहा है जो आज के समय की जरूरत है।
मुस्कुराए कानपुर संस्थापक डॉ सुधांशु राय ने कहा कि यह एक अभिनव शुरुआत है जो समाज की उन महिलाओं को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा जो अपनी क्षमता का उपयोग करना चाहते हैं। इस अवसर पर कल्याणी के प्रथम प्रोजेक्ट महिला स्वास्थ्य परामर्श का डॉ कविता अरोरा के नेतृत्व में शुभारंभ हुआ जिसमें हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसमें डॉ अमरनाथ कश्यप ने फुल बॉडी हेल्थ चेकअप किया।
मुस्कुराए महासचिव डॉ कामायनी शर्मा ने बताया कि
दीपिका श्रीवास्तव, डॉ कविता अरोरा, सीमा निगम, अदिति शुक्ला, रचना अवस्थी, मीना मेहरोत्रा, रिचा अवस्थी, डॉ पूजा श्रीवास्तव, सीमा अग्रहरि, पूजा सिंह कल्याणी के एक-एक प्रोजेक्ट को लीड करेंगे।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के आर्थिक प्रकोष्ठ के सहसंयोजक सिमरनजीत सिंह ने कहा कि कल्याणी प्रोजेक्ट कानपुर क्विक नया सामाजिक स्वरूप प्रदान करेगा। मोटिवेशनल स्पीकर अरुणेंद्र सोनी ने महिलाओं में जोश भरते हुए उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित करने को कहा।
इस अवसर पर सीमा निगम रिचा अवस्थी डॉ पूजा श्रीवास्तव शिखा अग्रवाल पूजा सिंह दीप्ति श्रीवास्तव सरिता द्विवेदी शीलू शुक्ला पंकज शर्मा मनीष दयाल उपेंद्र यादव सहित विभिन्न सामाजिक संगठन रोटरी क्लब लायंस क्लब इनर व्हील क्लब इत्यादि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।