डेस्क। कानपुर दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने मर्चेंट चेंबर में भविष्य के कानपुर के बारे में विचार विमर्श किया l डॉ इंद्र मोहन रोहतगी ने कानपुर हाट परिकल्पना को साकार करने पर जोर दिया।
विजन कानपुर 2047 समन्वयक एवं सीएसजेएम विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुधांशु राय ने कहा कि कानपुर का रोड मैप बनाकर कुछ मुख्य क्षेत्र जैसे रोजगार, शिक्षा,स्वास्थ्य एवं पर्यटन पर सर्वप्रथम केंद्रित हो।
उन्होंने हैप्पीनेस को मुख्य मिशन रखने को कहा,
जेके ग्रुप उपाध्यक्ष कॉरपोरेट अफेयर्स आशीष चौहान ने कहा मिशन कानपुर 2035 का टारगेट लेकर चलना है और सभी लोगों के संयुक्त प्रयास से हमें बढ़ना है। गुरु सिंह सभा प्रधान सिमरनजीत सिंह ने कहा कि हम लोगों को प्रशासन का सारथी बनना चाहिए।
मुस्कुराए उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप द्विवेदी ने शहर की धरोहरों को विकसित करने पर बल दिया, थिएटर आर्टिस्ट रतन राठौर ने कलाकारों के लिए थिएटर की सुलभ व्यवस्था करने को कहा। मनोज बंका ने कहा कि स्टेट कैपिटल रीजन में कानपुर शामिल होना चाहिए l अनिल गुप्ता ने सरकारी कार्यों की मॉनिटरिंग पर फोकस करने को कहा।
टीकमचंद सेठिया ने प्रशासन को पूरा रोड मैप बनाकर देने को कहा जिससे प्रशासन कार्यों के महत्व को अनदेखा न करें। प्रो जयप्रकाश ने स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर प्रयोग करने को कहा। मिकी मनचंदा ने फुटपाथ का उचित प्रयोग न होने तो वही लायंस क्लब अध्यक्ष आशीष बाजपेई ने मुद्दों को सही तरीके से प्रदर्शित करने को कहा।
मनोज शुक्ला ने अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने के लिए नई रणनीति बनाने को कहा l होटल एसोसिएशन महामंत्री राजकुमार भक्तानी ने शहर को एक विकसित स्वरूप प्रदान करने में सम्मिलित रूप से कार्य करने की अपील की।
मुस्कुराए कानपुर के इतिहासकार विनोद टंडन ने पर्यटन स्थलों का प्रचार करने तो गोपाल खन्ना ने कानपुर की संस्कृति को प्रदर्शित करने पर बोल दिया। इतिहासकार अनूप शुक्ल ने कानपुर दिवस के इतिहास के बारे में बताया अमित कुमार ने जागरूक होने को कहा।