Adarsh : टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए इस वर्ल्ड कप का सफर अब तक अच्छा रहा है. वहीं सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से पहले कानपुर में भारतीय टीम के प्रशंसकों ने रामेश्वर मंदिर में पूजा की है. एक व्यक्ति ने बताया, “भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया है.” समर्थकों के द्वारा दुआओं के तौर पर की गई पुजा की तस्वीरें भी सामने आई हैं.
भारत और इंग्लैंड की टीमों को अब तक केवल एक-एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का समाना करना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल, दोनों टीमें लय में नजर आ रही हैं. इसलिए माना जा रहा है कि दोनों ही टीमों में लगभग बराबर की टक्कर रहेगी.
इससे पहले जुलाई में यह दोनों टीमें टकराई थी, जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर पटखनी दी थी. वहीं बुधवार को हुए पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्च की. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है. अब गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले का विजेता फाइनल में पाकिस्तान से भीड़ेगा.