कानपुर/बीपी टीम। इंडिया मोटर्स ने ओवरसीज क्रिकेट क्लब और पटेल प्रापर्टीज ने कानपुर सुपर किंग्स को विकेटों के भारी अन्तर से पराजित कर लीग में पूरे अंक तो प्राप्त कर ही लिए साथ ही टीम को प्लेआफ की ओर भी अग्रसारित कर लिया है। दोनों ही टीमों के गेंदबाज और बल्लेबाजों ने चौमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर टीम को विजयश्री दिलाने में महत्ती भूमिका का निर्वाहन किया।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध नगर की पहली दिन रात की लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में कानपुर की टीम के 9 बल्लेबाजों ने पटेल प्रापर्टीज के रौनक 8 रनों पर 3 और शरद 17 रनों पर 3 विकेट के आगे घुटने टेक दिए और महज 95 रनों पर ही ढेर हो गए। कानपुर की ओर से कासिम नबी 38 और कुशाग्र बाजपेयी 20 रन थोडा संघर्ष करते दिखायी दिए टीम के 5 प्रमुख बल्लेबाजों को इनकी गेंदों के तिलिस्म को तोडने की चाभी ही नही मिल सकी। जीत के लिए आवश्यक 96 रन राहुलराज पाल ने नाबाद 56 व अंकुर पान्डेय ने नाबाद 22 रनों की पारी खेलकर टीम को आसान जीत से नवाज दिया। इतने कम रनों का लक्ष्य पाने के लिए उसे महज एक विकेट का ही नुकसान उठाना पडा।
वहां दूसरे मुकाबले में इन्डिया मोटर्स ने ओवरसीज टाइटन्स ने 6 विकेट से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त कर लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओवरसीज टाइटन्स की टीम ने मोहम्मद तनवीर के शानदार 65 व गुफरान सादिक के 28 और मुनार यादव के 26 रनों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन का सम्मानजनक स्कोर बना डाला। हालांकि मनीष ने 3 व सत्यम यादव ने 2 विकेट झटककर टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन वह उसमें पूरी तरह से असफल रहे। जीत के लिए आवश्यक रन इन्डिया ने लविश श्रीवास्तव के शानदार अर्धशतक 50 व सत्यम के 41 निहाल अहमद के 31 रनों के सहयोग से लक्ष्य को भेदने में सफल रहे। ओवरसीज के गेंदबाजों में सौरभ दीवान ही प्रभाव छोडने में सफल रहे जिन्होंने दो विकेट लेकर मैच को थोडा रोमांचक बनाने की कोशिश अवश्य की।
यह भी पढ़े…