यूपी T20 लीग के आयोजन में अनियमितताओं का बोलबाला, फ्री एंट्री किए जाने के बाद भी दर्शकों को मैदान में प्रवेश नहीं

कानपुर

भूपेंद्र सिंह। कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित हो रही यूपी T20 लीग के आयोजन में अनियमितताओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है। लीग को देखने के लिए दर्शकों के न आने की वजह से दर्शकों के लिए एंट्री फ्री कर दी गई है। वही फ्री एंट्री किए जाने के बाद भी दर्शकों को मैदान में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

जिसके चलते मैच देखने आए हजारों दर्शको को निराशा हाथ लगी। काफी देर तक गेट में सुरक्षा कर्मियों से जद्दोजहद के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। आपको बता दें कि यूपीसीए ने मैच के लिए एंट्री फ्री कर दी है। वही पुलिस विभाग ने यूपीसीए के फ्री एंट्री प्लान पर बैरियर लगा दिया है।

दरअसल जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने एक पत्र जारी कर बिना टिकट और वैध पास के ग्रीन पार्क में एंट्री नहीं दिए जाने की बात कही है। इसके साथ ही यूपीसीए को ताकीद किया है कि वह मैच के फ्री टिकट या पास ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसपास वितरित नहीं कर सकता है।

ऐसे में मैच देखने के लिए पहुंच रहे दर्शकों को स्टेडियम के भीतर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। जिस लीग का भव्य और शानदार तरीके से आयोजन किए जाने का दावा किया जा रहा है वह बिना दर्शकों के ही चल रही है। मैदान में खेलने वाले खिलाड़ी और स्टेडियम में केवल कर्मचारी नजर आ रहे हैं।