Jagannath Rath Yatra : आज कानपुर में गाजे- बाजे के साथ निकली श्री भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, भक्तों की उमड़ी भीड़

कानपुर

स्टेट डेस्क : आज कानपुर में भगवान जगन्नाथ यात्रा गाजे- बाजे बजे के साथ बड़े ही धूम- धाम से निकाली गई। वही रथ यात्रा में लोगों ने पुष्प वर्षा कर जगह- जगह स्वागत भी किया!

वहीं रथ यात्रा में सजी भगवान जगन्नाथ भाई बलदेव और माता सुभद्रा की झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी !भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर साफ-सफाई और चूने का विशेष प्रबंध किया गया ! वही शोभायात्रा में धनकुट्टी स्थित ओमर वैश्य पुस्तकालय से आरंभ होकर कलेक्टर गंज, नयागंज, बिरहाना रोड, हूलागंज से होते हुए आदि निकाली गई ! वही भक्तजनों ने ठाकुर जी की आरती उतारकर और उनकी पूजन भी किया !

वही शोभायात्रा में सजी भगवान जगन्नाथ की झांकी पर लोगों ने पुष्प वर्षा भी किया और जगह-जगह भक्तों को प्रसाद भी बटा गया ! श्री राधे गोविंदा मन वहीं बांके बिहारी की निकाली सवारी आदि भजनों से भक्तों ने जगन्नाथ भगवान की आराधना भी की! वही शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस भी तैनात रही !